लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे प्रस्तुत करती है?

Who does the Public Accounts Committee submit its report

(A) लोकसभा के वक्ता को
(B) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) संसदीय मामलों के मंत्री

parliament
Correct Answer : लोकसभा के वक्ता को
Question Asked : SSC CHSL Exam 2016
लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को प्रस्तुत करती है। लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee (PAC)) सदन की सबसे पुरानी समिति है जो भारत सरकार के खर्चों की लेखा परीक्षा (auditing) करती है। सका अध्यक्ष विपक्ष का कोई सदस्य होता है। लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) की 'जुड़वा बहन' के रूप में जानी जाती है। इस समिति में 22 सदस्य होते हैं, जिसमें 15 सदस्य लोकसभा द्वारा तथा 7 सदस्य राज्य सभा द्वारा एक वर्ष के लिये निर्वाचित किए जाते हैं। यह समिति भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक द्वारा दिये गये लेखा परीक्षण सम्बन्धी प्रतिवेदनों की जाँच करती है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions