कौन बनेगा करोड़पति का आज का प्रश्न क्या है?

फ़िल्म “पुष्पा: द राइज़” में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
The red sandalwood or red sanders trees, shown in the film “Pushpa: The Rise”, are endemic to which region of India?
A: पश्चिमी घाट
B: सुंदरबन
C: पूर्वी घाट
D: दोआब

Kaun-Banega-Crorepati
Correct Answer : पूर्वी घाट (Eastern Ghats)
कौन बनेगा करोड़पति आज 23 अप्रैल 2022 का 15वां सवाल 'फ़िल्म "पुष्पा: द राइज़" में दिखाए गए लाल चंदन या रक्त चंदन के पेड़ मूल रूप से भारत के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?' का सही उत्तर 'पूर्वी घाट (Eastern Ghats)' है। इसका सही उत्तर विकल्प के लिए आपको C विकल्प चुनकर एसएमएस करना होगा। ​केबीसी 14वें सीजन का यह 15वां सवाल 22अप्रैल 2022 को रात 9 बजे पूछा गया है। इस सवाल का सही जवाब आपको कल रात (23 अप्रैल) 9 बजे से पहले देना होगा। इसका उत्तर आप SMS और SonyLIV ऐप के जरिए भी दे सकते हैं। SMS के जरिए जवाब देने के लिए KBC {space} आपका जवाब (A, B, C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आपको बता दे कि कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ था। जब ये शो शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को पसंद आएगा। लेकिन अमिताभ ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया। इस शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं। इनमें सीजन 3 को सिर्फ शाहरुख खान ने होस्ट किया है। इसके अलावा अब तक के सभी सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं।

हिंदी में जानें : KBC 14 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुंचने के नियम
Useful Quotations for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions