लोकसभा अध्यक्ष का वेतन कितना है?
(A) 36,000 रुपये
(B) 50,000 रुपये
(C) 75,000 लाख रुपये
(D) 1 लाख रुपये
Correct Answer : 50,000 रुपये
Explanation : लोकसभा अध्यक्ष का वेतन 50,000 रुपये है। सनद रहे कि अध्यक्ष भी संसद का सदस्य होता है, उसे संसद अधिनियम 1954 के तहत वेतन, भत्ते और पेंशन मिलती है, जिसे दिसंबर 2010 में संशोधित किया गया था। इस विशेष अधिनियम के अनुसार, अध्यक्ष का वेतन 50,000 रुपये है अध्यक्ष पूरे कार्यकाल के लिए 2,000 रुपये की दैनिक भत्ता के हकदार हैं, जब वह संसदीय सत्र या अन्य समिति की बैठकों में भाग लेता हैं।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page
CurrentGK for
Current Affairs, Latest GK &
Employment News
Web Title : lok sabha adhyaksh ka vetan kitna hai
babu -
Important General Knowledge