‘राष्ट्रीय दल’ की मान्यता के लिए उसे कितने राज्यों में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए?
(A) कम-से-कम दो राज्य
(B) कम-से-कम तीन राज्य
(C) कम-से-कम चार राज्य
(D) कम-से-कम पाँच राज्य
Correct Answer : कम-से-कम चार राज्य
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (I)
Explanation : भारतीय राजनीतिक दल, भारतीय गणतन्त्र में बहुदलीय राजनीतिक प्रणाली प्रचलित है। इन राजनीतिक दलों को मान्यता भारतीय निर्वाचन (चुनाव) आयोग देता है। राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने हेतु किसी राजनीतिक दल को निम्न शर्ते पूरी करनी होती है।
–कोई पंजीकृत दल तीन विभिन्न राज्यों में कम से कम लोकसभा की कुल सीटों की 2% सीटें हासिल की हो
–कोई दल लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कम से कम 6% मत पाए हों और लोकसभा में कम से कम 4% सीटें हासिल की हो।
–किसी भी दल को कम-से-कम चार या उससे अधिक राज्यों में राज्य स्तर की मान्यता प्राप्त हो।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page
CurrentGK for
Current Affairs, Latest GK &
Employment News
Web Title : how many states should get recognized for recognition of national party
Leave a Reply