Science and Technology

Science & Technology GK Questions and Answers (MCQs) useful for Competitive Exams UPSC, SSC, RRB, State PSC, IBPS, Bank PO, SBI PO etc. If you are preparing for upcoming competitive exams then you will need to address the Science and Technology section in almost every paper.

1. बाह्य अंतरिक्ष में चलने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एलेक्सी लियोनोव
(B) यूरी गैगरिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) डेव स्कॉट

2. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक कौन है?

(A) डॉ. बलराम भार्गव
(B) डॉ. मयंक अग्रवाल
(C) डॉ. नरेश त्रेहन
(D) इसमें से कोई नहीं

3. मौसम की सटीक जानकारी के लिए भारत ने कौन सा रॉकेट लांच किया है?

(A) PSLV CS6
(B) RH300
(C) RH100
(D) इनमें से कोई नहीं

4. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) कॉटिसोन
(B) इन्सुलिन
(C) एड्रिनेलिन
(D) टेस्टोस्टेरॉन

5. फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान में किस परियोजना में अनिवार्य किया गया है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) परचन परियोजना
(B) धौलपुर लिफ्ट परियोजना
(C) नर्मदा केनाल परियोजना
(D) तकली परियोजना

6. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता किसके ​लिए उत्तरदायी है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) हीमोफीलिया
(B) क्लाइनफेल्टर सिण्ट्रोम
(C) डाउन सिण्ट्रोल
(D) टर्नर सिण्ड्रोल

7. अम्ल वर्षा के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) कार्बन डाइआॅक्साइड और नाइट्रोजन
(B) कार्बन मोनोआॅक्साइड और कार्बन डाइआॅक्साइड
(C) नाइट्रस आॅक्साइड और सल्फर डाइआॅक्साइड
(D) ओजोन व कार्बन डाइआॅक्साइड

8. डीएनए फिंगर प्रिंटिंग का आधार क्या है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) द्वि रज्जुक
(B) मूल अनुक्रम की त्राुटियाँ
(C) डीएनए प्रतिकृति
(D) डीएनए बहुरूपता

9. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) 20 गीगावाट
(B) 40 गीगावाट
(C) 80 गीगावाट
(D) 100 गीगावाट

10. विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल परीक्षण किसने किया?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) नासा
(B) इसरो
(C) सीएनएस
(D) जापान