लोकसभा की पहली महिला स्पीकर कौन है?

(A) सुमित्रा महाजन
(B) इंदिरा गांधी
(C) मीरा कुमार
(D) सुषमा स्वराज

parliament
Correct Answer : मीरा कुमार (Meira Kumar)
लोकसभा की पहली महिला स्पीकर मीरा कुमार है। जो पंद्रहवीं लोकसभा में 3 जून 2009 को निर्विरोध चुनी गयी। श्रीमति मीरा कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से हैं। इन्होंने 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यू पी ए की उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के खिलाफ चुनाव लड़ा और 34% मतो से हार गई थी।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions