100% सौर-संचालित स्वास्थ्य केंद्र वाला कौन-सा जिला भारत का पहला जिला बना है?
(A) कोलकता
(B) चेन्नई
(D) सूरत
(C) बेंगलुरु
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018
Explanation : वैश्विक तापन को नियन्त्रित करने हेतु पर्यावरण संरक्षण को विशेष महत्व दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत गुजरात के सूरत जिले में इस समस्या से लड़ने हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 100% सौर संचालित किया गया है, ताकि गैर-परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों की प्रासंगिकता को समझा जा सके। जिले में कुल 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा पूरी तरह बहाल कर दी गई है। इस योजना से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बलिक वैश्विक तापन से लड़ने में भी सहायता मिलेगी।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page
CurrentGK for
Current Affairs, Latest GK &
Employment News
Web Title : which district of 100 solar powered health center is the first district of india
Leave a Reply