भारत में रक्षा क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की अनुमति है?
(A) स्वचालित मार्ग के जरिए 49%
(B) सरकारी मार्ग के जरिए 26%
(C) स्वचालित मार्ग के जरिए 26% और उसके परे सरकारी मार्ग के जरिए 49% तक
(D) स्वचालित मार्ग के जरिए 75%
Correct Answer : स्वचालित मार्ग के जरिए 49%
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2018 (I)
Explanation : विदेशी प्रत्यक्ष निवेश वह निवेश है, जिसमें किसी एक देश के द्वारा दूसरे देश में पूँजी निवेश की जा सकती है। इसके माध्यम से निवेशकर्ता को दूसरे देश के कम्पनी में हिस्सेदारी प्राप्त हो जाती है। वर्ष 2017 में लागू नीति के अनुसार, भारत में रक्षा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के लिए 49% एफडीआई का प्रावधान किया गया है। रक्षा क्षेत्र में 100% तक की एफडीआई भारत सरकार द्यारा स्वीकृति की जा सकती है यदि निवेशकर्ता आधुनिक तकनीक के साथ उद्योग स्थापित करता है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
Like The Facebook Page
CurrentGK for
Current Affairs, Latest GK &
Employment News
Web Title : what percentage of fdi is allowed in defense sector in india
Leave a Reply