विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

What is the chemical name of vitamin E?

(A) केल्सिफेराल
(B) फिलोकिवनोन
(C) रेटीनाल
(D) टोकोफेराल

quiz
Correct Answer : टोकोफेराल (Tokoferal)
विटामिन E का रासायनिक नाम टोकोफेराल (Tokoferal) है। विटामिन E शरीर में अनेक अंगों को सामान्य रूप में बनाये रखने में मदद करता है। यह शरीर को ऑक्सीजन के एक नुकसानदायक रूप से बचाता है, जिसे ऑक्सीजन रेडिकल्स (oxygen radicals) कहते हैं। इस गुण को एंटीओक्सिडेंट (anti-oxidants) कहा जाता है। विटामिन ई, सेल के अस्तित्व बनाय रखने के लिये, उनके बाहरी कवच या सेल मेमब्रेन को बनाए रखता है। विटामिन ई, शरीर के फैटी एसिड को भी संतुलन में रखता है।
Useful Quotations for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions