ट्राई (TRAI) किस क्षेत्र की नियामक संस्था है?

(A) यातायात
(B) पर्यटन
(C) तकनीकी शिक्षा
(D) दूरसंचार

trai-logo
Correct Answer : दूरसंचार
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई), दूरसंचार से सम्बन्धित संस्था है। यह एक सरकारी कम्पनी है, जो दूरसंचार के क्षेत्र में कार्य कर रही कम्पनियों के नियमन का कार्य करती है। इसका गठन वर्ष 1997 में भारतीय दूरंसचार विनियामक प्राधिकरण ​अधिनियम के तहत किया गया है। यह दूरंसचार के क्षेत्र में पादर्शी और स्वस्थ प्रतियोगी माहौल सृजन को बढ़ावा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। ट्राई में एक अध्यक्ष और दो पूर्णकालिक एवं दो अंशकालिक सदस्य होते हैं।
Useful Quotations for : IBPS, SBI, RBI, SSC
Like The Facebook Page CurrentGK for Current Affairs, Latest GK & Employment News
Always Ask Questions