100+ Physics Objective General Knowledge Question in Hindi

Physics Objective Question in Hindi आज हम आपके लिए लायें है। संघ लोक सेवा आयोग, एसएससी, रेलवे सहित अनेक परीक्षाओं में Physics एक महत्वपूर्ण विषय है। इसी को ध्यान में रखकर हम यहां Physics GK Question In Hindi कि एक test series तैयार की है। जो आपको Physics Question में आसानी से सफलता दिलायेगी।

1. पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(A) 360 दिन (B) 364 दिन
(C) 365.25 दिन (D) 24 घंटे

2. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने ल्पूटो को कौन-सा नया दिया है?
(A) 134340 (B) 238380
(C) इरिस (D) निक्स

3. मिथेन किसके वायुमंडल में उपस्थित है? (UPPCS 2010)
(A) चद्रंमा (B) सूर्य
(C) बृहस्पति (D) मंगल

4. एक खगोलीय इकाई के बीच की औसत दूरी क्या है? (MPPSC 2010)
(A) पृथ्वी और सूर्य (B) पृथ्वी और चंद्रमा
(C) बृहस्पति और सूर्य (D) प्लूटो और सूर्य

5. ब्लैक होल के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था? (UPPCS 2011, 2015)
(A) सी बी रमन (B) एच जे भाभा
(C) एस चंद्रशेखर (D) एच. खुराना

6. आकाशीय पिंडों का अध्ययन करने वाले भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?
(A) एस्ट्रोफिजिक्स (B) एस्ट्रोनॉमी
(C) एस्ट्रॉनाटिक्स (D) एस्ट्रॉलॉजी

7. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की थी?
(A) ब्रूनो रोसी (B) विक्टर हेस
(C) कॉपरनिकस (D) एडविन हबल

8. रडार के आविष्कारक कौन थे? (SSC 2000, BPSC 2008)
(A) जे एच वान टैसेल (B) बिल्हेल्म के रॉन्टजन
(C) पी टी फार्न्सवर्थ (D) राबर्ट वाट्सन

9. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन हैं? (RRB 2003, MPPSC 2011)
(A) एडीसन (B) न्यूटन
(C) फैराडे (D) इनमें से कोई नहीं

10. नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल के नाम पर शुरु हुआ उन्होंने किसकी खोज की थी? (RRB 2003, MPPSC 2011)
(A) हवाई जहाज की (B) टेलीफोन की
(C) सेफ्टी लैंप की (D) डायनामाइट की

11. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? (RRB 2002)
(A) डब्ल्यू रैमजे (B) रॉबर्ट मालेज
(C) जे एल बेयर्ड (D) जॉनसन

12. राइट ब्रदर्स ने किसका आविष्कार किया था? (RRB 2002)
(A) दूरबीन (B) रेडियो
(C) विमान (D) उपग्रह

13. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? (RRB 2003)
(A) हॉपकिन्स (B) रॉन्टजन
(C) मार्कोनी (D) मोर्स

14. परमाणु बम का विकास किसने किया? (SSC 2002)
(A) जे रॉबर्ट आॅपेल हीमर (B) वर्नर वॉन ब्रॉन
(C) एडवर्ड टेलर (D) सैमुएल कोहेन

15. प्रक्षेपास्त्र का विकास किसने किया? (SSC 2002)
(A) वर्नस वॉन ब्रॉन (B) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर
(C) एडवर्ड अेलर (D) सैमुएल कोहेन

16. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया? (SSC 2002, UPPCS 2015)
(A) वर्नर वॉम ब्रौन (B) एडवर्ड टेलर
(C) जे. रॉबर्ट ओपेन हीमर (D) सैमुएल कोहेन

17. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था? (SSC 2004)
(A) नोल और रूस्का (B) रॉबर्ट कोच
(C) ल्यूसेन हॉक (D) सी पी स्वानसन

18. स्कूटर के आविष्कार किसने किया था? (RRB 2005)
(A) ब्राड शॉ (B) डैमलर
(C) आइंस्टीन (D) फारमिच

19. सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) किससे नापी जाती है– (UPPCS 1996, CPO SI 2003, CPSC 2009)
(A) हाइड्रोमीटर (B) हाइ्ग्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर (D) पोटैन्शियोमीटर

20. ऊंचाई नापने के लिये किसका उपयोग होता है? (RRB 2002)
(A) बैरोमीटर (B) प्लानी मीटर
(C) अल्टीमीटर (D) हाइड्रोमीटर

21. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? (RRB 2003)
(A) एस्टोमीटर (B) क्रेस्कोग्राफ
(C) एक्टिनोमीटर (D) बैरोमीटर

22. समुद्रों की गहराई को मापने के लिए किस ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है? (SSC 2003)
(A) रडार (B) सोनार
(C) आल्टीमीटर (D) वेन्चुरीमीटर

23. थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या हैं? (MPPSC 2004, UPPCS 2007)
(A) तापमान को मापना (B) तापमान को बढ़ाना
(C) तापमान को स्थिर रखना (D) ताप को विद्युत में बदलना

24. सापेक्षता का सिद्धांत (Theory of Relativity) किसने दिया था? (RRB 2003, 2004)
(A) न्यूटन (B) पास्कल
(C) आइंस्टीन (D) आर्किमिडीज

25. Low of Floating सिद्धांत की खोज किसने की थी? (RRB 2002)
(A) न्यूटन (B) राइटर ब्रदर्स
(C) गैलीलियो (D) आर्किमिडीज

26. ध्वनि का एक अभिलक्षण्पा तारत्व (pitch)​ किसपर निर्भर करती है? (NDA 2010)
(A) तीव्रता पर (B) आवृत्ति पर
(C) गुणता पर (D) इनमें से कोई नहीं

27. एक अवतल दर्पण के वक्रता-केंद्र पर रखे वस्तु का प्रतिबिंब कहाँ बनेगा? (NDA 2010)
(A) मुख्य फोकस पर (B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केद्र के बीच
(C) वक्रता केद्र पर (D) वक्रता केद्र के परे

28. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या क्या है? (NDA 2010)
(A) शून्य (B) अनन्त
(C) शून्य व अनन्त के बीच कुछ भी (D) इनमें से कोई नहीं

29. जल से भरे एक बीकर में एक सिक्का ऊपर उठा प्रतीत होता है। यह परिघटना किस गुण के कारण होती है? (NDA 2010)
(A) प्रकाश का परावर्तन (B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन (D) प्रकाश का व्यतिकरण

30. एक साँवली त्वचा का व्यक्ति, एक गोरी त्वचा के व्यक्ति की तुलना में क्या अनुभव करेगा? (NDA 2010)
(A) कम गर्मी तथा कम सर्दी (B) कम गर्मी तथा अधिक सर्दी
(C) अधिक गर्मी तथा कम सर्दी (D) अधिक गर्मी तथा अधिक सर्दी

31. यदि एक पिंड सरल आवर्त गति में गतिशील हो, तो वेग एवं त्वरण में कलांतर (phase difference) कितना होगा? (NDA 2010)
(A) 0° (B) 90°
(C) 180° (D) 270°

32. मोटर कार में शीतलन तंत्र (रेडिएटर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (UPSC 2010)
(A) केवल चालन (B) केवल संवहन
(C) केवल विकिरण (D) चालन एवं विकिरण दोनों

33. अत्यधिक ऊँचाइयों पर भोजन बनाने के लिए प्रेशर कुकर क्यों बेहतर है? (CDS 2010)
(A) उच्चतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(B) निम्नतर वायुमंडलीय दाब के कारण कम हो जाता है।
(C) लघुकृत गुरुत्वाकर्षण बल के कारण बढ़ जाता है।
(D) वायुमंडल में बढ़ी हुई ओजोन मात्रा के कारण कम हो जाता है।

34. जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है, तब उसके बल आपस में किस कारण चिपक जाते हैं? (CDS 2010)
(A) श्यानता (B) पृष्ठ तनाव
(C) घर्षण (D) प्रत्यास्थता

35. एक मनुष्य द्वारा भूमि पर लगाया गया दबाव सबसे अधिक कब होता है? (CDS 2010)
(A) जब वह नीचे भूमि पर लेट जाता है।
(B) जब वह एक पैर की पादांगुलि पर खड़ा होता है।
(C) जब वह दोनों पादों को भूमि पर सपाट रख कर खड़ा होता है।
(D) उपर्युक्त सभी समान दबाव उत्पन्न करते हैं।

36. संचार में प्रयुक्त फाइबर आॅप्टिक केवल किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (SSC 2013)
(A) प्रकाश के नियमित परावर्तन (B) प्रकाश के विकीर्ण परावर्तन
(C) प्रकाश के अपवर्तन (D) प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन

37. श्री सी.वी. रमण को किस क्षेत्र में कार्य करने के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया? (SSC 2014)
(A) ध्वनिमापी (B) प्रकाश प्रकीर्णन
(C) रेडियोधार्मिता (D) क्रायोजेनिकी

38. क्रीस्कोग्राफ (Crescograph) का आविष्कार किसने किया था? (SSC 2014)
(A) एस एन बोस (B) पी सी राय
(C) जे सी बोस (D) पी सी महालनोबस

39. 0°C पर पारद (mercury) के 760 mm कॉलम द्वारा लगने वाला दाब क्या कहलाता है? (CDS 2016)
(A) 1 पास्कल (B) 1 ऐटमास्फियर
(C) 1 बार (D) 1 प्वाज

40. कण बोसोन (Boson) नाम का संबंध किस वैज्ञानिक से है? (UP Subordinate 2016)
(A) जे सी बोस (B) एस एन बोस
(C) आइजक न्यूटन (D) एल्बर्ट आइंस्टीन

41. रेडियोधर्मिता किससे नापी जाती है? (UP Subordinate 2016)
(A) गिगर मूलर काउंटर (B) पोलरिमीटर
(C) कैलोरी मीटर (D) बैरोमीटर

42. धूप के चश्मे की क्षमता कितनी होती हैं? (UPPCS 1995)
(A) 0 डायोप्टर (B) 1 डायोप्टर
(C) 92 डायोप्टर (D) 4 डायोप्टर

43. प्रकाश का रंग किसके द्यारा निश्चित किया जाता हैं? (RRB 2003)
(A) वेग द्वारा (B) आयाम द्वारा
(C) तरंगदैर्घ्य द्वारा (D) आवृत्ति द्वारा

44. सबसे कम तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश किस रंगा का होता हैं? (UTTAR PCS 2005)
(A) लाल (B) पीला
(C) नीला (D) बैंगनी

45. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लाया जाता हैं? (RRB 2001)
(A) उत्तल (B) अवतल
(C) वर्तुलाकार (D) समान मोटाई का

46. आइरिस (Iris) का क्या काम होता हैं? (RRB 2004)
(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(C) प्रतिबिंब लेंस को चित्र भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं

47. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता हैं? (RRB 2004, 2005 MPPSC 2009, CgPSC 2012)
(A) उत्तल लेंस (B) समतल–उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस (D) समतल–अवतल लेंस

48. दूर दृष्टि निवारण के लिये किस लेंस को काम में लेते हैं? (BPSC 1999)
(A) अवतल लेंस (B) उत्तल लेंस
(C) उत्तल लेंस (D) अवतल दर्पण

49. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? (UPPCS 1994)
(A) गैलीलियो (B) गुटिनबर्ग
(C) एडीसन (D) ग्राहम बेल

50. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या हैं? (UPPCS 2015)
(A) चाँदी (B) कॉपर
(C) एल्युमीनियम (D) लोहा