100+ भारत सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में

भारत सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (India GK Questions in Hindi) : अगर आप भारत के महत्वपूर्ण क्वेश्चन, भारतीय सामान्य ज्ञान प्रश्न, इंडिया जीके ऑब्जेक्टिव प्रश्न आदि सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट काफी उपयोगी है। क्यूंकि सभी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा में भारत संबंधी सामान्य ज्ञान India General Knowledge के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यहां भारत सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। इन भारतीय सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छी तरह याद कर लें। जो आपके लिए बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने में आसानी प्रदान करेंगे।

1. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✔ (D) मध्यप्रदेश

2. भारत में कुल कितने राज्य हैं?
(A) 28 (B) 29
(C) 36 (D) 15

3. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917 (B) 1915
(C) 1916 ✔ (D) 1925

4. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कौन-सा है?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ (D) LSR महिला विश्वविद्यालय

5. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड कैनिंग (B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन (D) लॉर्ड लिट्टन

6. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था?
(A) जवाहरलाल नेहरू ✔ (B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी (D) मोरारजी देसाई

7. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला कौन है?
(A) तारा चेरियन (B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु ✔ (D) डॉ. अमृता पटेल

8. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म (मौनी सिनेमा) कौन-सी थी?
(A) राजा हरिश्चन्द्र ✔ (B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक (D) भीष्म प्रतिज्ञा

9. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता?
(A) सत्यजीत राय ✔ (B) भानु अथैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर (D) किरन बेदी

10. भारत के प्रथम वायसराय कौन-था?
(A) सर जॉन शोर (B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक (D) अर्ल कॉर्नवॉलिस

11. दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर कौन है?
(A) मिथाली राज ✔ (B) अंजुम चोपड़ा
(C) अमिता शर्मा (D) पूनम यादव

12. भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था?
(A) 23 जनवरी 2003 को (B) 13 जनवरी 2001 को
(C) 3 जनवरी 2001 को ✔ (D) 9 जनवरी 2002 को

13. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर (B) अमर्त्य सेन
(C) वेंकटरामन रामकृष्णन (D) अन्य

14. भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री कौन है?
(A) डॉ॰ मनमोहन सिंह ✔ (B) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(C) चन्द्रशेखर सिंह (D) अन्य

15. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है?
(A) सफेद ✔ (B) हरा रंग
(C) केसरिया रंग (D) सफेद और हरा रंग

16. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है?
(A) सफेद (B) हरा रंग
(C) गहरा केसरिया रंग (D) सफेद और हरा रंग

17. भारत का राष्‍ट्रीय पुष्‍प कौन-सा है?
(A) कमल ✔ (B) गुलाब
(C) चमेली (D) गेंदा

18. भारत का राष्‍ट्रीय पेड़ कौन-सा है?
(A) नीम (B) चन्दन
(C) बरगद ✔ (D) अशोक

19. भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) पंजाब (B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड

20. भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है?
(A) 10 % (B) 4.5 %
(C) 6 % ✔ (D) 6.9 %

21. भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था?
(A) संजीव रेड्डी (B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी (D) इनमें से कोई नहीं

22. भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया?
(A) 2000 (B) 2001
(C) 2002 ✔ (D) 2003

23. भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है?
(A) जमशेदपुर में ✔ (B) हीरापुर में
(C) मुम्बई में (D) गुवाहाटी में

24. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश

25. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता में (B) लखनऊ में
(C) दार्जिलिंग में (D) इनमें से कोई नहीं

26. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत कोन-सा है?
(A) नाभिकीय ऊर्जा (B) कोयला
(C) पेट्रोल (D) जल विद्युत

27. भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) रेडक्लिफ रेखा ✔ (B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा (D) इनमें से कोई नहीं

28. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है?
(A) पाकिस्तान (B) चीन
(C) बांग्लादेश ✔ (D) म्यान्मार

29. प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की और अवस्थित है?
(A) लखनऊ ✔ (B) बंगलुरु
(C) भोपाल (D) हैदराबाद

30. भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं?
(A) 7 (B) 8
(C) 9 ✔ (D) 10

31. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है?
(A) गुरुशिखर ✔ (B) सेर
(C) दोदाबेट्टा (D) इनमें से कोई नहीं

32. सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है?
(A) विन्ध्य (B) हिमालय
(C) अरावली ✔ (D) सतपुड़ा

33. भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वूलर किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तराखंड (D) हिमाचल प्रदेश

34. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील कौन-सी है?
(A) मानसरोवर (B) चिल्का झील
(C) पुलीकट (D) डल झील

35. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है?
(A) दक्षिण-पूर्व (B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व (D) उत्तर-पश्चिम

36. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) नई दिल्ली (B) देहरादून
(C) भोपाल (D) नागपुर

37. भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है?
(A) असम (B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश

36. भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री ✔ (B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति (D) राष्ट्रपति

39. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है?
(A) 21 % (B) 22 %
(C) 24 % ✔ (D) 27 %

40. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन कौन-सा है?
(A) नहरें (B) तालाब
(C) कुँए (D) नलकूप और कुँए

41. भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगायी जाती है?
(A) धान ✔ (B) गेहूँ
(C) गन्ना (D) मक्का

42. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात
(C) राजस्थान (D) इनमें से कोई नहीं

43. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ

44. भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) बिहार
(C) प. बंगाल ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

45. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है?
(A) मध्य प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब (D) हरियाणा

46. भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?
(A) 1952 ई. (B) 1973 ई.
(C) 1970 ई. ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

47. भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई?
(A) मुम्बई (B) कोलकाता
(C) चेन्नई (D) दार्जिलिंग

48. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है?
(A) 65% (B) 56%
(C) 53% (D) 67%

49. भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार कहां पाए जाते हैं?
(A) झारखण्ड ✔ (B) छत्तीसगढ़
(C) उड़ीसा (D) प. बंगाल

50. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं?
(A) अवसादी ✔ (B) कायान्तरित
(C) आग्नेय (D) इनमें से कोई नहीं

51. भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद ✔ (B) कोलकाता
(C) चेन्नई (D) छत्तीसगढ़

52. भारत में यूरेनियम खद्यान कहाँ स्थित है?
(A) खेतड़ी (B) अल्वाय
(C) जादूगोड़ा ✔ (D) सिंहभूम

53. भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है?
(A) बंगलौर ✔ (B) झारखण्ड
(C) कानपुर (D) चेन्नई

54. भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) चेन्नई (B) छत्तीसगढ़
(C) मुम्बई ✔ (D) कोलकाता

55. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम (B) द्वितीय
(C) तृतीय (D) चतुर्थ

56. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य कौन-सा है?
(A) महाराष्ट्र (B) गोवा
(C) गुजरात (D) प. बंगाल

57. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(A) 1950 में (B) 1954 में
(C) 1960 में ✔ (D) 1972 में

58. भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है?
(A) पूर्वोत्तर एशिया (B) उत्तरी एशिया
(C) मध्य एशिया (D) दक्षिण एशिया

59. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है?
(A) बरौनी (B) जामनगर
(C) कोयली (D) मुंबई

60. पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) दूसरा (B) पाँचवाँ
(C) चौथा (D) तीसरा

61. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?
(A) लेखाहिया (B) भीमबेटका
(C) घघरिया (D) आदमगढ़

62. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है?
(A) अरुणाचल प्रदेश की (B) सिक्किम की
(C) मणिपुर की (D) पंजाब की

63. भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?
(A) पार्थियनों ने (B) शकों ने
(C) यूनानियों ने ✔ (D) कुषाणों ने

64. भारत में स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाईं?
(A) शक (B) कुषाण
(C) यूनानी ✔ (D) पार्थियन

65. वह कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) बिहार (B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश

66. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(A) वृहत् हिमालय श्रेणी ✔ (B) शिवालिक श्रेणी
(C) धौलाधार श्रेणी (D) निम्न हिमालय

67. भारत 22 क्या है?
(A) एक नए सोलर लैंप का नाम (B) सेबी का नया विंग
(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF) ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

68. भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहां स्थापित किए गए थे?
(A) मुम्बई (B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद (D) कोलकाता

69. गुरुमुखी, डोगरी और सिंधी लिपि की उत्पत्ति किस लिपि से हुई है?
(A) सारदा लिपि ✔ (B) ब्राह्मी लिपि
(C) कुषाण लिपि (D) टांकरी लिपि

70. एज़ुथचान पुराकारम किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है?
(A) केरल ✔ (B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक (D) तमिलनाडु

71. केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहां स्थित है?
(A) बेंगलुरु (B) दिल्ली
(C) मुम्बई (D) मैसूर

72. भारतीय संगीत में, अभंग किस देवता के भजन हैं?
(A) नारायण (B) जगन्नाथ
(C) वामन (D) विट्ठल

73. क्या नागर, द्रविड़ और वेसर की सही व्याख्याएं हैं?
(A) तीन प्रमुख भाषाएँ (B) तीन प्रमुख जातिगत समूह
(C) तीन संगीत घराने (D)
मंदिर निर्माण की तीन भारतीय शैलियाँ

74. ब्लैक पैगोडा किस प्रदेश में है?
(A) आंध्र प्रदेश (B) उड़ीसा
(C) तमिलनाडु (D) केरल

75. कल्लोल प्रभावों में से सबसे प्रभावशाली आंदोलनों में से एक का नाम क्या था?
(A) पंजाबी (B) गुजराती
(C) हरयाणवी (D) बांग्ला

76. कौन सा त्यौहार यंत्र पूजा के रूप में मनाया जाता है?
(A) विश्वकर्मा जयंती ✔ (B) ज्योतिबा फुले जयंती
(C) प्रजापति जयंती (D) परशुराम जयंती

77. पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहां स्थित है?
(A) इस्लामाबाद (B) कराची
(C) पेशावर (D) लाहौर

78. कर्नाटक के प्रसंग में हलेगन्नड क्या है?
(A) एक पुस्तक (B) एक प्रथा
(C) एक कला (D) एक भाषा

79. कुरान का पहला अध्याय क्या है?
(A) अल-फातिहा (B) अल-अदियात
(C) अल-फतह ✔ (D) अल-हिज़्र

80. उत्तर भारत में प्रयोग की जाने वाली रेगुड़ बजी किससे संबंधित है?
(A) रिवाज (B) दवा
(C) खेल (D) कृषि

81. एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली को डिजाइन करने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) थॉमस वॉर अट्टवुड (B) जॉन एबल
(C) हर्बर्ट बेकर ✔ (D) साइमन बिसेल

82. राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) नृत्य (B) स्थापत्य कला
(C) चित्रकला ✔ (D) मूर्तिकला

83. सिखों के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में जिसके भजन पाए जाते हैं?
(A) स्वामी हरिदास (B) ध्यानेश्वर
(C) नामदेव (D) जयदेव

84. मंदिर निर्माण की द्रविड़ शैली क्या है?
(A) विमान और शिखर ✔ (B) गोपुरम
(C) मानस्तम्भ (D) गर्भ गृह

85. टावर ऑफ साइलेंस भारत में किस धर्म से संबंधित है?
(A) ईसाई (B) पारसी
(C) सिख (D) यहूदी

86. पंडवानी किस प्रदेश का लोकनृत्य/ नाटक है?
(A) महाराष्ट्र (B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक (D) छत्तीसगढ़

87. प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल टेराकोटा आर्मी किस देश में है?
(A) भारत (B) जापान
(C) चीन ✔ (D) मंगोलिया

88. प्रसिद्ध रहस्यपूर्ण त्रिमूर्ति सदाशिव कहां स्थित है?
(A) अजंता (B) ऐलोरा
(C) जोगेश्वरी (D) एलीफैंटा

89. पुत्तराज सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) नृत्य (B) संगीत
(C) साहित्य (D) चित्रकला

90. कौन से मंदिर में शिव की आराधना नटराज के रूप में की जाती है?
(A) मदुरई (B) चिदम्बरम
(C) तंजौर (D) इनमें से कोई नहीं

91. कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) वारकरी सम्प्रदाय ✔ (B) परनामी सम्प्रदाय
(C) श्री सम्प्रदाय (D) रुद्र सम्प्रदाय

92. बनी ठनी नामक प्रसिद्ध चित्रकृति किस चित्रकला से सम्बंधित है?
(A) पहाड़ चित्रकला (B)
किशनगढ़ चित्रकला
(C) राजपूत चित्रकला (D) इनमें से कोई नहीं

93. किसने पश्चिम बंगाल का राष्ट्रगान आमार सोनार बंगला लिखा?
(A) रविंद्र नाथ टैगोर ✔ (B) नज़रुल इस्लाम
(C) शान्तिदेव घोष (D) अनिसुर रहमान

94. केरल में विषु नामक त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है?
(A) फरवरी (B) जनवरी
(C) अप्रैल ✔ (D) मार्च

95. शेषेर कविता किसकी रचना है?
(A) रविंद्र नाथ टैगोर ✔ (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी (D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

96. भारत दुर्दशा के लेखक कौन हैं?
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✔ (B) हरिशंकर परसाई
(C) महादेवी वर्मा (D) गोपालचंद्र गिरिधरदास

97. हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?
(A) पारसी (B) बौद्ध
(C) कन्फ्यूशियस (D) यहूदी

98. किसे बंगाल का ग्रीता गार्बो कहा जाता है?
(A) अमरावती (B) सुचित्रा सेन
(C) भारती शिरोडकर (D) कानन देवी

99. कौन सा मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली की विशेषता है?
(A) गोपुर (B) शिखर
(C) मंडप (D) विमान

100. कौन सी चोल काल की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति है?
(A) नटराज ✔ (B) मुरुगन
(C) विष्णु (D) वेंकटेश्वर