100+ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हिंदी में

कंप्यूटर के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Computer GK Questions in Hindi) : अगर आप कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन, कंप्यूटर भाषा प्रश्न, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न आदि सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट काफी उपयोगी है। क्यूंकि आजकल सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की परीक्षा में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान computer General Knowledge के प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इसी को ध्यान में रखकर यहां कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। इन कंप्यूटर विज्ञान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को अच्छी तरह याद कर लें। जो आपके लिए बोर्ड परीक्षा या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने में आसानी प्रदान करेंगे।

1. HTML का पूरा नाम क्या है?
(A) Hyper Text Mark Up Language ✔ (B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language (D) Hyper Tech Mail Language

2. वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाया जाता है?
(A) रीलोड (B) रिस्टोर
(C) रीफ्रेश ✔ (D) इनमें से कोई भी

3. ई-मेल लिखना किसके समान है?
(A) फोन पर बाते करना (B) पत्र लिखना
(C) पैकेज भेजना (D) तस्वीर बनाना

4. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?
(A) ब्लिंकर (B) प्वाइंटर
(C) कर्सर ✔ (D) कॉजर

5. वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह कौन सा है?
(A) सेल रेफरेंस (B) सेल वैल्यू
(C) सेल फार्मूला (D) सेल रेंज

6. ‘निर्वात ट्यूब’ किस पीढ़ी के कंप्यूटरों से संबंधित है?
(A) प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर ✔ (B) द्वितीय पीढ़ी कंप्यूटर
(C) तृतीय पीढ़ी कंप्यूटर (D) इनमें से कोई नहीं

7. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में किसका प्रयोग करते थे?
(A) वैक्यूम ट्यूब ✔ (B) ट्रांजिस्टर
(C) सिलिकॉन चिप (D) मैग्नेटिक कोर

8. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है?
(A) BARC (B) C-DAC
(C) IIT कानपुर (D) IIT दिल्ली

9. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है?
(A) बाइट (B) बिट
(C) फाइल (D) रिकॉर्ड

10. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है?
(A) फाइल (B) स्पैशल
(C) एडिट ✔ (D) टूल्स

11. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है?
(A) डाटाबेस ✔ (B) करैक्टर
(C) रिकॉर्ड (D) फील्ड

12. जुलाई 2005 में किस कंपनी ने एंड्रॉइड Inc का लगभग 5 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था?
(A) नोकिया (B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) एपल (D) गूगल

13. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है?
(A) मशीन से निम्न-स्तर तक (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक (D) कोडांतरण से मशीन तक

14. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
(C) बिना किसी प्रोसेसर के (D) इनमें से कोई नहीं

20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?
(A) माइक्रो (B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट (D) अर्थमैटिक/लॉजिक

16. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?
(A) मानव (B) कृत्रिम
(C) शुद्ध (D) अन्य

17. CRAY क्या है?
(A) माइक्रो कंप्यूटर (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर (D) सुपर कंप्यूटर

18. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था?
(A) प्रथम पीढ़ी (B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी ✔ (D) चतुर्थ पीढ़ी

19. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
(A) प्लॉटर (B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर (D) लाइन प्रिंटर

20. कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) मॉनीटर ✔ (B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक (D) मैग्नेटिक डिस्क

21. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?
(A) वर्चुअल (B) प्राइमरी
(C) सेकेंडरी (D) इनमें से कोई नहीं

22. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?
(A) रैम ✔ (B) फ्लॉपी
(C) सी डी. (D) डिस्क

23. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण कौन नियंत्रण करता है?
(A) मदरबोर्ड ✔ (B) प्रोसैसर
(C) सेमी कंडक्टर (D) कोप्रोसैसर

24. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर कौन-सा है?
(A) CPU (B) फ्लॉपी डिस्क
(C) डिस्क ड्राइव ✔ (D) हार्डवेयर

25. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं?
(A) लॉजिकल एरर ✔ (B) कम्पाइलर एरर
(C) मशीन एरर (D) ये सभी

26. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है?
(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड (B) न्यूमैरिक कोड
(C) जावा लैंग्वेज (D) ये सभी

27. यूनिक्स का विकास कब हुआ?
(A) 1960 (B) 1965
(C) 1969 ✔ (D) 1975

28. यूनिक्स की मुख्य भाषा कौन-सी है?
(A) बेसिक (B) कोबोल
(C) जावा (D) एसेंबली

29. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है?
(A) ओपन सोर्स ✔ (B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर (D) हिडेन टाइप

30. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं?
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग ✔ (B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

31. ‘org’ का संबन्ध किस क्षेत्र से है?
(A) गैर-व्यावसायिक (B) शिक्षा
(C) संगठन ✔ (D) व्यावसायिक

32. .com डोमेन का संबंध है?
(A) व्यापारिक संस्था ✔ (B) व्यक्तिगत विशेषता
(C) कला से संबंध (D) ये सभी

33. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(A) विप्रो द्वारा (B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
(C) IBM द्वारा ✔ (D) ये सभी

34. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
(A) GUI ✔ (B) CUI
(C) MUI (D) LUI

35. M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
(A) स्पेल चेक ✔ (B) एक्सप्रेस
(C) आउटलुक (D) स्पेलप्रो

36. किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है?
(A) डाटा डायरी (B) डाटा डिस्क
(C) डाटा डिक्शनरी ✔ (D) डाटा कोष

37. कंप्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं?
(A) मदरबोर्ड ✔ (B) इंटीग्रेटिड सर्किट
(C) माइक्रोचिप (D) प्रोसेसर

38. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है?
(A) माउस ✔ (B) स्केनर
(C) ट्रेक (D) इनमें से कोई नहीं

39. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(A) कला (B) कंप्यूटर
(C) खेल (D) संगीत

40. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह क्या है?
(A) 2040 (B) 2050
(C) 2060 (D) 2070

41. स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है?
(A) रोस एण्ड कालम्स ✔ (B) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
(C) हाइट एण्ड विड्थ (D) इनमें से कोई नहीं

42. टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
(A) सूट्स (B) वर्ड प्रोसेसर
(C) स्प्रेडशीट (D) इनमें से कोई नहीं

43. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है?
(A) बस (B) रोडवे
(C) गेटवे ✔ (D) पाथवे

44. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्राइंग (B) कंप्यूटर डिज़ाइन
(C) वीडियो एडिटिंग ✔ (D) पेंटिंग

45. कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है?
(A) (_) (B) ( )
(C) (.) (D) (@)

46. स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं?
(A) रुट डिरेक्टरी ✔ (B) प्लैटफॉर्म
(C) डिवाइस ड्राइवर (D) मेन डिरेक्टरी

47. POST का पूरा नाम क्या है?
(A) Program On Self Test (B) Program On System Test
(C) Power On Self Test ✔ (D) Power On System Test

48. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) सॉफ्ट ड्रिंक (B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(C) मदर बोर्ड (D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

49. गूगल क्या है?
(A) ब्राउज़र (B) वायरस
(C) सर्च इंजन ✔ (D) ऑपरेटिंग सिस्टम

50. माइकल एंजेलो वायरस क्या है?
(A) एक कंप्यूटर वायरस ✔ (B) चूहों में फैलाने वाला वायरस
(C) कैंसर से बचाव करने वाला वायरस (D) इनमें से कोई नहीं

51. सारे कंप्यूटर में लागू होती है?
(A) कोबोल भाषा (B) मशीनी भाषा
(C) फोरट्रान भाषा (D) बेसिक भाषा

52. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है?
(A) एडिटिंग ✔ (B) क्रिएटिंग
(C) मोडिफाइंग (D) इनमें से कोई नहीं

53. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए किसे प्रयुक्त किया जा सकता है?
(A) Ctrl + N (B) Ctrl + A
(C) Ctrl + H (D) Shift + A

54. ऑप्टिकल मेमोरी क्या है?
(A) बबल मेमोरीज (B) फ्लॉपी डिस्क
(C) सी डी–रोम ✔ (D) कोर मेमोरीज

55. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?
(A) माइक्रो (B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट (D) अर्थमैटिक/लॉजिक

56. मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में क्या होती है?
(A) सामान्य ✔ (B) उच्च
(C) निम्न (D) औसत

57. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
(A) कंप्यूटर (B) मानव-मन
(C) दोनों में बराबर (D) इनमें से कोई नहीं

58. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?
(A) 1981 (B) 1980
(C) 1976 ✔ (D) 1995

69. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है?
(A) आर्यभट्ट (B) सिद्धार्थ
(C) अशोक (D) बुद्ध

60. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर कौन-सा है?
(A) जेट प्रिन्टर (B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर (D) डाट प्रिन्टर

61. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है?
(A) Liquid Crystal Display ✔ (B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display (D) Light Central Display

62. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) प्रोजेक्ट डिस्क (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
(C) ऑप्टिकल डिस्क ✔ (D) ये सभी

63. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइस कोन-सी है?
(A) ऑप्टिकल (B) मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक ✔ (D) परसिरटेंट

64. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं?
(A) हार्ड डिस्क (B) ROM
(C) RAM (D) सर्किट बोर्ड

65. एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किए जाते हैं?
(A) CPU (B) पेरिफेरल डिवाइस
@(C) स्लॉट ✔ (D) पेग्स

66. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग किसमें करते हैं?
(A) हेक्साडेसिमल (B) ओक्टल
(C) बाइनरी ✔ (D) दशमलव

67. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है?
(A) KB (B) TB
(C) MB (D) GB

68. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
(A) ऍप्लिकेशन ✔ (B) सिस्टम
(C) प्रोग्राम (D) पैकेज

69. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है?
(A) सिस्टम ✔ (B) ऍप्लिकेशन
(C) प्रोग्राम (D) मेमोरी

70. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं?
(A) डेस्कटॉप (B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड (D) नोड

71. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं?
(A) मेश (B) रिंग
(C) बस ✔ (D) स्टार

72. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी?
(A) 1992 (B) 1993
(C) 1994 (D) 1995

73. वेबसाइट का एड्रेस क्या कहलाता है?
(A) User ID (B) User Address
(C) URL ✔ (D) ये सभी

74. विंडोज 98 का विकास कब हुआ?
(A) 2000 (B) 2003
(C) 1998 ✔ (D) 1999

75. चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है?
(A) थियोफ्रेस्ट्स (B) हिप्पोक्रेटस
(C) डार्विन (D) गैलन

76. कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है?
(A) लो लेवल लैंग्वेज (B) हाई लेवल लैंग्वेज
(C) एसेंबिल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज

77. एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं?
(A) बार चार्ट (B) पाई चार्ट
(C) चार्ट विर्जड ✔ (D) पिवट टेबल

78. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कंप्यूटर में विद्यमान रहती है?
(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में ✔ (B) केवल माउस स्मृति में
(C) हार्ड डिस्क पर (D) उक्त में कोई नहीं

79. सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है?
(A) 16 बिट तक (B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक ✔ (D) 128 बिट तक

80. फाइल को अकसर क्या कहते हैं?
(A) विजर्ड (B) डिवाइस
(C) डॉक्यूमेंट ✔ (D) पेन

81. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
(A) बूटिंग (B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग ✔ (D) सैकंड-स्टार्टिंग

82. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं?
(A) वर्कबुक ✔ (B) फार्मूला
(C) सेल (D) कॉलम

83. सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
(A) DOC ✔ (B) WRD
(C) FIL (D) TXT

84. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट कौन करता है?
(A) इंटरप्रिंटर ✔ (B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर (D) इंस्ट्रक्शन्स

85. HTTP का उपयोग कौन करता है?
(A) वेबपेज ✔ (B) सर्वर
(C) वर्कशीट (D) वर्कबुक

86. www प्रोटोकॉल का उपयोग कौन करता है?
(A) HTTP ✔ (B) WBC
(C) FTP (D) MTP

87. कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है?
(A) रेडिफमेल (B) याहू
(C) हॉटमेल (D) ये सभी

88. सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां किसमें होती हैं?
(A) मनु बार (B) मेन पेज
(C) टूल बार ✔ (D) इनमें से कोई नहीं

89. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(A) मशीन लैंग्वेज ✔ (B) C
(C) BASIC (D) हाई लेवल लैंग्वेज

90. एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है?
(A) नेम बॉक्स (B) रो हेडिंग्स
(C) फार्मूला बार ✔ (D) टास्कपेन

91. IBM क्या है?
(A) सॉफ्टवेयर (B) प्रोग्राम
(C) कम्पनी ✔ (D) हार्डवेयर

92. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है?
(A) विन्डोज-10 ✔ (B) विन्डोज कम्पनी
(C) विस्टा (D) इनमें से कोई नहीं

93. एप्पल क्या है?
(A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कंप्यूटर ✔ (B) कंप्यूटर भाषा
(C) कंप्यूटर नेटवर्क (D) इनमें से कोई नहीं

94. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?
(A) परम पदम (B) फ्लोसाल्वर मार्क
(C) चिप्स (D) अनुपम

95. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है?
(A) डेटा >> चाट्र्स (B) व्यू >> चाट्र्स
(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स (D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स

96. कंप्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?
(A) RAM (B) CPU
(C) ROM ✔ (D) CD-ROM

97. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कंप्यूटर होगा?
(A) सुपर कंप्यूटर (B) क्वाण्टम कंप्यूटर
(C) IBM चिप्स (D) इनमें से कोई नहीं

98. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज-3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत कब की गई?
(A) 1985 में (B) 2000 में
(C) 1995 में (D) 1990 में

99. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं?
(A) Ctrl + A (B) Ctrl + X
(C) Shift + F (D) Ctrl + S

100. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं?
(A) क्लिप आर्ट (B) ब्लॉक ऑपरेशन
(C) कट एवं पेस्ट ✔ (D) सर्च एवं रिप्लेस