CurrentGK Hindi

Current GK in Hindi – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स, खेल जगत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, फिल्म आदि टॉपिक शामिल है। हिंदी भाषा में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए हम यहां करेंट अफेयर्स हिंदी में व्याख्या सहित दिये गए है। इससे आप आगामी परीक्षा, इंटरव्‍यू व क्विज प्रोग्राम में सफलता पा सकते है।

1. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009

(A) 1 जून 1981
(B) 1 जुलाई 1981
(C) 11 जून 1981
(D) 21 जुलाई 1981

2. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009

(A) देहरादून
(B) नागपुर
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल

3. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Malti Tasking Exam, 2014

(A) 1 जुलाई, 1996
(B) 1 जुलाई, 1968
(C) 1 जुलाई, 1967
(D) 1 जुलाई, 1965

4. पहली गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
Question Asked : SSC CPO Exam 2006

(A) वर्ष 1950
(B) वर्ष 1954
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1963

5. राष्ट्रीय गीत को पहली बार कब गाया गया?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1911 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1951 में

6. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013

(A) मानचित्र कला
(B) मानव विज्ञान
(C) जनसांख्यिकी
(D) जीवनी

7. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2012

(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 14

8. राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
Question Asked : SSC CPO 2009, SSC Malti tasking 2009

(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 14

9. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) सफेद गरुड़
(B) सफेद लिली
(C) लिली
(D) गरुड़

10. समुद्रों की रानी किस देश को कहा जाता है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) इटली