कृषि विज्ञान

भारतीय कृषि, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी से सम्बंधित कृषि सामान्य ज्ञान (Krishi Samanya Gyan) पर अबतक पूछे गए और अक्सर पूछे जाने वाले कृषि सवालों (Agriculture GK) का उपयोगी संग्रह पढ़े। साथ ही कृषि से संबंधित प्रश्नों पर आधारित कृषि प्रश्नोत्तरी से जान सकते है कि आप सामान्य कृषि विज्ञान पर कितने अपडेट है और कृषि से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जान सकें।

1. किस देश में स्थानांतरित कृषि को तराई के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) फिलिपीन्स
(D) थाईलैंड

2. मक्का आलू मूंग के फसल चक्र की सघनता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) 100%
(B) 200%
(C) 2500%
(D) 300%

3. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत क्या है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) प्राकृतिक गैस
(B) कोयला
(C) खनिज तेल
(D) नाभिकीय ऊर्जा

4. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) मेघालय में

5. गेहूं की खेती के लिए कौन-से उर्वरक का उपयोग करेंगे?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) नाइट्रोजन
(B) पोटैशियम
(C) ताँबा
(D) लोहा

6. पौधे जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
Question Asked : UPPCS Prelims Exam 2018

(A) जिरोफाइट
(B) हाइड्रोफाइट
(C) हैलोफाइट
(D) सक्यूलेण्ट