भारत की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?
(A) IB – इंटेलिजेंस ब्यूरो
(B) CBI – केंद्रीय जांच ब्यूरो
(C) RAW- अनुसंधान और विश्लेषण विंग
(D) CID – खुफिया पुलिस विभाग
Correct Answer : RAW- Research and Analysis Wing (अनुसंधान और विश्लेषण विंग)
Explanation : भारत की खुफिया एजेंसी का नाम रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) है। रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तब किया गया, जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत की सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया। इसकी स्थापना 1968 में की गयी थी और इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है। रॉ का सिद्धांत ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ है, जिसका मतलब है कि जो शख्स धर्म की रक्षा करता है वह हमेशा सुरक्षित रहता हैं। ये एजेंसी विदेशी मामलों, अपराधियों और आतंकियों के बारे में सारी जानकारी रखती है और इस एजेंसी ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के साथ मिलकर देश की सुरक्षा पर खतरा बनने वाले कई आतंकी हमलों को नाकाम किया है।
....और आगे पढ़ें
Useful for Exams : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
Like The Facebook Page
CurrentGK for
Current Affairs, Latest GK &
Employment News
Web Title : bharat ki khufiya agency ka naam kya hai
Leave a Reply